December 25, 2025

कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर चुन चुन कर हो रहा है प्रहार

14 आतंकवादियों की हिट लिस्ट में से अब तक 6 का हो चुका है सफाया

श्रीनगर: कश्मीर में आतंक के नेटवर्क पर चुन चुन कर प्रहार किये जा रहे हैं जिससे आतंकियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच खलबली मची हुई है। हम आपको बता दें कि रिपोर्टों के मुताबिक सुरक्षा बलों के निशाने पर 14 आतंकवादी हैं और इस हिट लिस्ट में से अब तक छह का सफाया हो चुका है। एक दिन पहले तीन आतंकवादी शोपियां में मुठभेड़ में मारे गये थे और आज त्राल में तीन आतंकवादियों के लिए सुरक्षा बल काल बनकर आये। इसके अलावा रियासी जिले और कठुआ में आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए तलाश अभियान लगातार जारी है। इस बीच, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुँच कर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की साथ ही सेना प्रमुख ने बारामूला में अग्रिम इलाकों का दौरा कर हालात को देखा।

जहां तक आतंकवादियों के सफाये की बात है तो आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस के अनुसार, इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *