17 मई को इलेक्टोरल लिटरेसी का होगा विशेष शिविर आयोजित: मनीश चौधरी
जोगिंदर नगर: भारत निर्वाचन आयोग के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में मतदाता साक्षरता क्लब (ईएलसी) के माध्यम से नियमित रूप से मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भविष्य के मतदाताओं और नवमतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देना तथा लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इसी श्रृंखला में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को शैक्षणिक संस्थानों में इलेक्टोरल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना अनिवार्य किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी 17 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या जोगिंदर नगर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में इलेक्टोरल लिटरेसी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन कार्यक्रमों के अंतर्गत छात्रों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया, मतदान प्रक्रिया की जानकारी, नैतिक मतदान का महत्व तथा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गतिविधियों में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, और ईवीएम/वीवीपैट का डेमो शामिल होगा।
उन्होंने कहा कि ईएलसी के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर युवा मतदाता न केवल मत देने का अधिकार प्राप्त करे, बल्कि उसे समझदारी से प्रयोग भी करे। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में निर्वाचन प्रक्रिया की स्पष्ट समझ विकसित करेंगे तथा उन्हें जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा भी देंगे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि 01 अप्रैल 2025 को अहर्ता तिथि मानते हुए जिन योग्य नागरिकों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं, वे निरंतर अद्यतन प्रक्रिया के तहत अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। साथ ही, 1 अक्टूबर 2025 तक भावी मतदाता अपना पूर्व-पंजीकरण भी कर सकते हैं। साथ ही पूर्व से दर्ज नामों में यदि कोई अशुद्ध प्रविष्टि या किसी मृत/स्थान-परित्यक्त/अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज है तो संबंधित नागरिक निर्वाचन कार्यालय जोगिंदर नगर में समुचित प्रपत्र भरकर संशोधन, विलोपन या सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा 31-जो.नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी योग्य नागरिकों से एसडीएम ने कहा कि वे समय रहते वोटर हेल्पलाइन ऐप या बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से अपनी जानकारी मतदाता सूची में सुनिश्चित करें।
