January 27, 2026

एचआरटीसी ऊना डिवीजन में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

190 ड्राइवर और कंडक्टर होंगे प्रशिक्षित

रजनी, ऊना: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ऊना डिवीजन के ड्राइवरों एवं कंडक्टरों के लिए आपदा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को एचआरटीसी कार्यशाला रामपुर में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 मई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 13 बैचों में प्रतिदिन लगभग 15 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस पहल के तहत कुल 190 एचआरटीसी कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन संबंधी आवश्यक जानकारी एवं व्यवहारिक कौशल सिखाए जाएंगे।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में एचआरटीसी कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त जमीनी स्तर पर आपातकालीन तैयारियों को सुदृढ़ बनाना और ईंधन भंडारण एवं प्रबंधन से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी देना भी इस प्रशिक्षण का अहम हिस्सा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को स्टाफ मोबिलाइजेशन, सीपीआर तकनीक, बुनियादी जीवन रक्षक कौशल, प्राथमिक चिकित्सा एवं आघात देखभाल, सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया, सर्च एंड रेस्क्यू तकनीक, आपदा या आपात स्थिति में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता की भूमिका जैसे विषयों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा जोखिम न्यूनीकरण (क्पेंजमत त्पे त्मकनबजपवद) के तहत एक सशक्त क्षमता निर्माण पहल है जिसका मकसद परिवहन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के प्रति अधिक संवेदनशील और दक्ष बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *