December 24, 2025

मुख्यमंत्री 18 मई को महेंद्रगढ़ खेल स्टेडियम में धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे

राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आगामी 18 मई को महेंद्रगढ़ खेल स्टेडियम में धन्यवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव भी मौजूद थे।

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री 18 मई को कार्यक्रम स्थल पर ही जिले की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास भी करेंगे। इसके लिए विभिन्न विभाग अपने प्रोजेक्ट की तैयारी में लगे हुए हैं। 

कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारी के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं पर्याप्त मात्रा में शौचालय की भी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए वाहन पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी अभी से तैयारी में जुट जाएं।

इस मौके पर सीटीएम मंजीत कुमार, एसडीएम मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ अशोक, डीएसपी हरदीप, नायब तहसीलदार निशा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *