शिमला की 12 पार्किंग को स्मार्ट बनाने की तैयारी
शिमला: राजधानी शिमला की 12 पार्किंग को अब स्मार्ट बनाने की तैयारी है। इन पार्किंग में कितने वाहनों को खड़ा करने की क्षमता रियल टाइम में बची है, यह सैलानियों को शिमला शहर के प्रवेशद्वार पर ही पता लग जाएगा। नगर निगम शिमला ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
तैयार होगा इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर
इसके लिए 40 कैमरे सभी पार्किंग में लगाए जाने हैं। इसके साथ ही एक इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी तैयार किया जाना प्रस्तावित है। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 1.95 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इसकी शुरुआत ट्रायल के तौर पर तारादेवी में एक स्क्रीन लगाकर की गई है।
इसमें शिमला शहर के रेलवे स्टेशन और लिफ्ट की पार्किंग में वाहन खड़ा करने की जगह बची है या नहीं, इसकी रियल टाइम सूचना फिलहाल दी जा रही है।
आने वाले समय में शिमला शहर की 12 पार्किंग की सूचना शहर के विभिन्न प्रवेशद्वारों पर इसी तरह से इलेक्ट्रानिक बोर्ड लगाकर उपलब्ध करवाई जानी है। इससे शिमला में आने वाले सैलानियों से लेकर निचले हिमाचल से आने वाले लोगों को पार्किंग तलाशने के लिए शहर में भटकना नहीं पड़ेगा। इससे लोगों को पार्किंग जल्दी मिल जाएगी। वहीं, शिमला में लोगों को यातायात जाम से भी राहत मिलेगी। नगर निगम शिमला ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके लिए टेंडर कर काम को शुरू किया जाना प्रस्तावित है।
