December 25, 2025

हमारी लड़ाई आतंकियों से थी न कि पाकिस्तानी सेना से: एयर मार्शल

नुकसान के लिए पाकिस्तानी खुद जिम्मेदार

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजी द्वारा प्रेस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के लिए हस्तक्षेप करना चुना और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से।

एके भारती ने कहा कि हमारे हथियार समय पर खरे उतरे। हमारी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश’ अच्छा काम कर रही है। डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे। पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है। एयर मार्शल भारती ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ है। हमारी लड़ाई पाकिस्तानी मिलिट्री के साथ नहीं है। पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का साथ दिया, तो हमने उसका जवाब दिया।

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती रहीं। एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है। शक्तिशाली एडी वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है।
एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफ के दौरान कहा कि बीते दिन हमने पीओके और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक जमींदोज किए गए आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात की थी। हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तान मिल्ट्री ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *