अमृतसर, पठानकोट व जम्मू के लिए बंद किए गए सभी बस रूट बहाल
शिमला: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के 4 दिन बाद हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने अमृतसर, पठानकोट व जम्मू के लिए बंद किए गए सभी बस रूटों को बहाल कर दिया है।
निगम प्रबंधन ने सोमवार को सुबह के समय सभी रूटों पर बसों को भेजा। हालांकि, कुछेक जिलों से बीते रोज भी बसें भेजी गई थी। सोमवार से सभी रूटों पर नियमित रूप से बसें भेजना शुरू कर दिया है।
हालांकि, अभी सवारियां काफी कम मिल रही है। इन रूटों पर रात्रि बस सेवा भी चलती है, लेकिन उनके लिए अभी बुकिंग नहीं आ रही है। निगम प्रबंधन ने इसके लिए बुकिंग खोल दी है, लेकिन लोगों की तरफ से कोई बुकिंग नहीं आ रही है।
लोग अभी इन रूटों पर रात के समय सफर करने से परहेज ही कर रहे हैं। सवारियां न मिलने के चलते ये रूट शुरू नहीं हो पाए हैं। निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि बुकिंग आने के बाद रात्रि बस सेवा को भी बहाल कर दिया जाएगा। बीते शुक्रवार को निगम ने इन रूटों पर बस सेवा को बंद किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही तनाव खत्म हो गया हो, लेकिन फिलहाल लोग रात को सफर करने से परहेज कर रहे हैं।
