हिमाचल में महंगा हुआ बस का सफर
शिमला : हिमाचल प्रदेश में अब बसों में सफर करना महंगा हो गया है। राज्य सरकार ने लंबी दूरी की बसों के सामान्य किराए में 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, साधारण बसों का मैदानी इलाकों में प्रति किलोमीटर किराया अब 2.50 रुपये हो गया है, जो पहले 2.19 रुपये था। वहीं, पहाड़ी इलाकों में यह किराया 1.40 रुपये से बढ़ाकर 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।
सी डीलक्स, डीलक्स और सुपर लग्जरी (वॉल्वो) बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। डीलक्स बसों का किराया मैदानी क्षेत्रों में 24 पैसे और पहाड़ी क्षेत्रों में 39 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। इससे पहले सरकार ने न्यूनतम किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किया था, जिसके बाद अब लंबी दूरी की दरों में यह बढ़ोतरी की गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (परिवहन) आरडी नजीम की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार यह फैसला राज्य परिवहन निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। नई दरें शुक्रवार से प्रभावी होंगी। राज्य में सामान्य किराया इससे पहले 22 जुलाई 2020 को संशोधित किया गया था।
