December 25, 2025

पाकिस्तान पश्चिमी एशिया के माहौल को न बिगाड़े: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शाहबाज शरीफ को दी सीधी चेतावनी

वाशिंगटन; अमेरिका के राष्ट्रपति की तरफ से शहबाज शरीफ को सीधे सीधे चेतावनी दी गई है। ट्रंप ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान पश्चिमी एशिया के माहौल को न बिगाड़े। ट्रंप खुद समाने आकर पाकिस्तान के पीएम को चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान का उकसाने वाला रवैया एशिया के माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना रहा है। ट्रंप ने पाकिस्तान को एक चेतावनी देते हुए संयम बरतने को कहा और इस क्षेत्र में शांति बनाए रखने पर जोर दिया। ट्रंप ने अपने संदेश में कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए पाकिस्तान को उकसाने वाला रवैया तुरंत बंद करना होगा। अमेरिका ने स्पष्ट किया कि उसकी प्राथमिकता एशिया में शांति और स्थिरता है। पाकिस्तान को संयमित रूख अपनाने की सलाह दी गई है।

इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की और तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। रूबियो ने पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाये जाने का आह्वान किया। जयशंकर के साथ बातचीत में रूबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया तथा संचार में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने को प्रोत्साहित किया। विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस द्वारा जारी बयान में कहा गया, मंत्री ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *