December 21, 2025

अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक पंकज कौशिक ने स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज को संस्थान में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया

बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, पटीकरा में आज परम पूजनीय गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का आगमन हुआ। स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने संस्थान में चिकित्सा के क्षेत्र में गीता का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया।

उन्होंने महाविद्यालय के चिकित्सकों एवं बीएएमएस के विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया तथा मन व चिकित्सा के संबंध का भी गहराई से विवरण दिया। इस कार्यक्रम में सभी ने मिलकर यह प्रण लिया कि हम गीता जी के उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करेंगे और समाज के कल्याण के लिए कार्य करेंगे।

इस मौके पर प्राचार्य डॉ श्रीनिवास गुज्जरवार ने बताया कि संस्थान में गीता को आत्मसात करने के उद्देश्य से प्रतिदिन गीता के एक श्लोक पर चिंतन किया जाता है।

इस कार्यक्रम के बाद अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक पंकज कौशिक ने स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज को संस्थान में मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से यह संस्थान क्षेत्र में आमजन को चिकित्सा लाभ पहुंचा रहा है। यहां जोड़ों के दर्द, पेट के रोग, नेत्र रोग, गठिया, महावारी, शुगर, बीपी उनका ईलाज विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया जाता है। अंत में उन्होंने महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ की तरफ से महाराज जी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर महाविद्यालय के चिकित्सकों, समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को गीता एवं आयुर्वेद के ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महाराज जी के शब्दों में एक ऐसी शक्ति है, जो आत्मा को जागृत कर जीवन को एक नई दिशा प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *