प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित होकर कर रही कार्य: संजय अवस्थी
सुशिक्षित नारी सुशिक्षित समाज के उद्देश्य से परिवर्तन संस्था कर रही कार्य – डॉ. रचना गुप्ता
कमल जीत, सोलन: अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण को सर्वोच्च अधिमान दे रही है। संजय अवस्थी आज सोलन के अर्की में परिवर्तन संस्था द्वारा आयोजित मातृ शक्ति अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि महिलाओं को समाज में सभी क्षेत्रों में बराबरी का हक दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वाभिमान के साथ जीवन यापन करने के लिए सरकार द्वारा इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत प्रथम जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2026 के मध्य 21 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाली हर बेटी को शामिल किया गया है। महिलाएं जो घरेलु सहायक के रूप में कार्य कर रही हैं, को भी इस योजना से प्रथम जून, 2025 से लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 4800 से अधिक बेटियों को लगभग 25 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 13,800 से अधिक बेटियों को लगभग 48 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के तहत एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने पर प्रोत्साहन राशि 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 02 लाख रुपए की गई है।
विधायक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्ननिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निराश्रित, एकल व दिव्यांग महिलाएं जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, को आवास निर्माण के लिए 03 लाख रुपए की वित्तीय सहायता का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी सुख सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा एकल, तलाकशुदा, निराश्रित व पति द्वारा छोड़ी गई महिलाओं के 18 वर्ष तक के बच्चों के पालन-पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए एक हजार रुपए प्रति बच्चा की दर से आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल विकास प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों या संस्थाओं को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को 25 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिवर्तन संस्थान भी इस पुरस्कार की पात्र है और इस योजना का लाभ ले सकती है।
उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं की आवासीय ज़रूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से प्रदेश में 13 सखी निवास स्वीकृत किए गए हैं। इनके निर्माण कार्य पर 132 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।
उन्होंने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
विधायक ने परिवर्तन संस्था को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रचना गुप्ता ने बतौर विशिष्ठ अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन संस्था समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। परिवर्तन संस्था समाज में सुशिक्षित नारी सुशिक्षित समाज के उद्देश्य से कार्य कर रही है।
