December 25, 2025

राजेश धर्मानी ने किया सस्ती दवाइयां की सहकारी दुकान का शुभारंभ

घुमारवीं: “जय सहकार” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए दी व्यास एग्रीकल्चर मल्टीपरपज सहकारी समिति लिमिटेड, घुमारवीं द्वारा संचालित सस्ती और उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयों की सहकारी दुकान का शुभारंभ आज सिविल अस्पताल घुमारवीं परिसर में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने किया।

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बाजार मूल्य से काफी कम दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराना है। यह सहकारी दुकान दवाओं पर 15 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगी, जिससे नागरिकों को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में सहकारिता की भागीदारी को भी बल मिलेगा।

मंत्री धर्मानी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल सरकार की समावेशी विकास नीति के अनुरूप एक सामाजिक सरोकार का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि दी व्यास समिति द्वारा निकट भविष्य में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिन्हित भूमि पर एक स्थायी बिक्री केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहाँ स्थानीय कृषि उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाया जाएगा। इससे न केवल किसानों को उचित बाजार मिलेगा, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।

उन्होंने जानकारी दी कि घुमारवीं क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से एक पर्यटन कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जो स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।

किसानों को आर्थिक संबल देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही हल्दी खरीद योजना का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि किसानों को इस योजना के अंतर्गत 9,000 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जा रहा है, जिससे उनकी आमदनी में सकारात्मक वृद्धि होगी।

स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी, घुमारवीं को निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में दवा वितरण काउंटर और पर्ची निर्माण काउंटर को पृथक किया जाए, ताकि रोगियों को सुव्यवस्थित और सुगम सेवा मिल सके।

इस अवसर पर एसडीएम गौरव चौधरी, बीएमओ घुमारवीं, एआरसीएस बिलासपुर, एपीएमसी चेयरमैन सतपाल, नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल, निरीक्षक विजय कुमार, सभा अध्यक्ष ज्योति कश्यप, उप-प्रधान गन्नी मुहम्मद, तथा सदस्यगण मनोहर प्रेम लाल, कैप्टन विजय सिंह चंदेल, रमेश चंद, राजेन्द्र सिंह, पंकज कुमार गौतम सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *