December 25, 2025

अमृतसर के खेतों में गिरे मिले राकेट, ममदोट में पाक घुसपैठिया ढेर

अमृतसर: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पंजाब के अमृतसर में बुधवार रात धमाके हुए। सुबह यहां के 4 गांवों में रॉकेट गिरे मिले। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। इसके बाद आर्मी की टीम मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई। इसी बीच फिरोजपुर के ब्लॉक ममदोट स्थित बीएसएफ की पोस्ट लक्खा सिंह वाला के पास बुधवार रात 2:30 के करीब पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ कर रहे एक घुसपैठिए को बीएसएफ ने मार गिराया है ।

यह घटना फेंसिंग पर लगे गेट नंबर 207/1 के पास घटी है। मालूम हो कि फेंसिंग पर लगे गेट बंद करने के बाद से बीएसएफ ने सरहद पर पूरी तरह चौकसी बढ़ाई हुई है। बरामद किए गए रॉकेट के बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि हो सकता है पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्च किए गए हो, लेकिन भारतीय वायु सेना ने इन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। जिसके बाद उनके अवशेष विभिन्न गांव के खेतों में जा गिरे। वहीं गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने देर रात को धमाकों की आवाज सुनी और आसमान से रॉकेट अपने गांव के खेतों में गिरते हुए देखे थे।

फिलहाल भारतीय सेना और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं। गुरदासपुर में 8 घंटे का ब्लैक आउट करने की घोषणा की गई है। यह ब्लैक आउट रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *