December 22, 2025

32 मील चौक पर एक बार फिर हुआ हादसा

मिलर व कार में जोरदार भिंडन्त

जवाली, शिबू ठाकुर : पठानकोट मंडी एनएच 154 पर 32 मील चौक में एक कार व मिलर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई लेकिन कार का अच्छा खासा नुकसान हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार पठानकोट से काँगड़ा की ओर जा रही थी और उसी लेन में फोरलेन निर्माण कार्य मे लगा एक मिलर जोकि 32 चौक पर बिना इंडिगेटर के लंज रॉड की ओर मुड़ गया जिससे दोनों में जोरदार टक्कर हो गई। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को दी गई व मौके पर पुलिस पहुंची गई। दोनों गाड़ियों को हाइवे से हटाया गया। तथा पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि चौक पर एक लेन काँगड़ा से पठानकोट की ओर नूरपूर पुलिस द्वारा वेरिगेट लगा दिए गए हैं जिससे स्पीड कम हो जाती है लेकिन पठानकोट से काँगड़ा की ओर कोई व्यवस्था नहीं है जिस बजह से तेज रफ्तार व चौक की बजह से अक्सर कोई न कोई हादसा पेश आ जाता है। उंन्होने फोरलेन कम्पनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं क्योंकि सोलधा की ओर जाने बाले वाहन चालको को गलत दिशा से वाहन को वे जाना पड़ता है। जिससे लगातार हादसों का डर लगा रहता है। उंन्होने शासन व प्रशासन से मांग उठाई है कि 32 मील चौक पर हादसों के निजात हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *