ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गुरदासपुर में हुआ जोरदार धमाका
गुरदासपुर। पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया।
इस दौरान गुरदासपुर की तिब्बड़ी छावनी से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित गांव पंधेर के खेतों में रात को जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग नींद से जाग उठे और घरों की दीवारें कांप उठी।
घटना की सूचना मिलते ही सेना के जवानों के अलावा पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पंधेर में घर के पास खेतों में बमनुमा वस्तु के अवशेष गिरे मिले। फिलहाल सेना और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जांच में जुटे सेना के जवान और पुलिसकर्मी
जिस जगह पर खेतों में धमाका हुआ, उसके पांच सौ फुट के घेरे में ही तीन-चार डेरे बने हुए हैं। इनमें रहने वाले लोगों ने धमाके के बाद खेतों के नाड़ को लगी आग पर काबू पाया। खेतों में गिरे बमनुमा वस्तु के अवशेषों से इसके बम होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सेना और पुलिस फिलहाल मामले की जांच की बात कर रही है।
