December 25, 2025

राजस्व मंत्री ने जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में आयोजित विद्यालय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की

रिकांग पिओ 06 मई, 2025

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में विद्यालय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय मेस समिति की बैठक की अध्यक्षता ली तथा विद्यालय में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के मदों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान वर्ष 2024 में विद्यालय में आयोजित की गई गतिविधियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई।
राजस्व मंत्री ने विद्यालय में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन स्थिति का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को विद्यालय में 24 घंटे पानी की सुचारू उपलब्धता करने के आदेश दिए। इसके अलावा पुलिस विभाग को विद्यालय परिसर में रात के दौरान सुरक्षा रखने के निर्देश दिए तथा विद्यालय के रसोई घर की मुरम्मत के संबंधित विभाग को आदेश दिए गए।
बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय को पानी का टैंक हस्तान्तरित करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इसके अलावा विद्यालय में महिला चिकित्सक व सलाहकार के दौरे की मांग रखी गई तथा विद्यालय वाहन की मांग के मद पर चर्चा की गई। राजस्व मंत्री ने सभी मदों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा राजस्व मंत्री को विद्यालय गतिविधियों व मांगों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रिकांग पीओ उत्तम चंद चौहान, खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी धनवीर ठाकुर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अध्यापकगण सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *