December 22, 2025

कार-बाइक की टक्कर से चार दोस्तों समेत 6 की गई जान

परिवारों में छाया मातम

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार देर रात एक भयावह सड़क हादसे ने 6 परिवारों की खुशियां छीन लीं। मदनापुर थाना क्षेत्र के काबिलपुर गांव के पास बाइक और इको कार की आमने-सामने की भीषण टक्कर में चार दोस्तों समेत छह लोगों की मौके पर ही जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।टना काबिलपुर गांव के पास एक पेट्रोल पंप के निकट हुई, जहां बरेली की ओर जा रही बाइक और मदनापुर की तरफ से आ रही इको कार की सीधी टक्कर हो गई। बाइक में आग लग गई, और सभी सवार छिटककर दूर जा गिरे। राहगीरों ने फौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी और फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

एसपी राजेश द्विवेदी ने मंगलवार सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई जारी है, और सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। पोस्टमार्टम हाउस में माहौल गमगीन था। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल भावुक हो उठा। चारों युवक आपस में गहरे दोस्त थे, और एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *