आज कंगनाधार में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमुडा पार्किंग फेज़-3 का लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री ने न्यू शिमला के सेक्टर-5 में 18 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पार्किंग का उद्घाटन किया तथा 1.5 करोड़ रुपये की लागत से नई पार्किंग सुविधा की घोषणा भी की।
इसके अतिरिक्त उन्होंने विकासनगर में 250 करोड़ रुपये की लागत से एक बहुउद्देश्यीय परिसर के निर्माण की घोषणा की।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, महापौर सुरेंद्र चौहान, उप-महापौर उमा कौशल, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, एपीएमसी के अध्यक्ष देव आनंद वर्मा, स्थानीय पार्षद आर.आर. वर्मा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
