December 26, 2025

नगर पंचायत शाहपुर में 5.46 करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्य – केवल पठानिया

कहा..प्रत्येक वार्ड के विकास के लिए बनेगा एक्शन प्लान
शाहपुर, उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड नंबर 5 में दो नलकूपों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में नगर पंचायत शाहपुर में विभिन्न विकास कार्यों पर 5.46 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की गई है।

उन्होंने बताया कि नागरिकों को स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 14 वाटर कूलर लगाए गए हैं तथा 13 नलकूप स्थापित किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र में 37 मकानों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है जबकि 62 मकानों का कार्य प्रगति पर है।

पठानिया ने कहा कि नगर पंचायत शाहपुर के हर वार्ड में सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों की मांग पर वार्ड नंबर 5 झंगी का नाम बदलकर ‘विकास नगर’ रखने की घोषणा की। कार्यक्रम में उन्होंने पंडित टेक चंद को शंख भेंट कर सम्मानित किया।

इससे पहले उन्होंने रैत में लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया तथा शेष मामलों को संबंधित विभागों को शीघ्र निपटारे हेतु भेजा गया।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ऊषा शर्मा ने उपमुख्य सचेतक का धन्यवाद किया। वार्ड पार्षद निशा शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सतीश गुप्ता, डॉ. बृजेंद्र शील तथा अमिता देवी ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में एसडीएम शाहपुर करतार चंद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया, नगर पंचायत सचिव प्रदीप दीक्षित, अधिशासी अभियंता अमित शर्मा (विद्युत), सुभाष शर्मा (खोली प्रोजेक्ट), अमित डोगरा (जलशक्ति), सहायक अभियंता विक्रम शर्मा, रज्जाक मोहम्मद, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, एसएचओ करतार चंद, शुभम, आज़ाद, राजीव पटियाल, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम चंबियाल, वरयाम सिंह, प्रदीप बलौरिया, डॉ. सुशील शर्मा, प्रधान तिलक (ग्राम पंचायत डोहब) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *