December 22, 2025

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली हलके को दी 639.21 लाख रुपए की सौगात

394 लाख के उद्घाटन तथा 240 लाख के किए शिलान्यास

ये तो केवल ट्रेलर, विकास की पिक्चर अभी बाकी : आरती सिंह राव

38 दिव्यांगों को 4.62 लाख के इलेक्ट्रिक तिपहिया साइकिल तथा अन्य सहायक उपकरण वितरित

कनीना, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अटेली हलके को 639.21 लाख रुपए की 70 विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं की सौगात दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कनीना के प्रशासनिक भवन के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में 394 लाख रुपए के उद्घाटन तथा 240 लाख रुपए के शिलान्यास किए। इसके अलावा उन्होंने जिला रेडक्रॉस तथा ऐलिम्को के सहयोग से 38 दिव्यांगों को 4.62 लाख के इलेक्ट्रिक तिपहिया साइकिल तथा अन्य सहायक उपकरण भी वितरित किए।
इस मौके पर नागरिकों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य नागरिक अस्पतालों में प्राथमिक उपचार से लेकर उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अटेली हलके के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ये कार्य तो केवल ट्रेलर है। विकास की पिक्चर अभी बाकी है। अगले साढ़े चार साल में विकास की और गंगा बहेगी।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। नागरिक अस्पताल नारनौल में भी पिछले दिनों एक करोड़ रुपए की ब्ल्ड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन दी गई है। अब यहां भी ब्ल्ड के अलग-अलग कंपोनेंट तैयार हो सकेंगे और डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स के अलावा फ्रेश फ्रोजन प्लाजमा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में पंचायत समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
इस मौके पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, जिला परिषद के चेयरपर्सन डॉ राकेश कुमार, नगर पालिका चेयरपर्सन रिंपी यादव, बीडीपीओ नवदीप सिंह, जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव बलवान सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *