December 21, 2025

जिला किन्नौर में चलाए जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान कर समय पर पूर्ण करें संबंधित विभाग – जगत सिंह नेगी

ऽ रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन में परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की
ऽ अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तृत चर्चा की

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन-शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में आयोजित परियोजना सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से चलाए जा रहे विकासात्मक व जन-कल्याणकारी कार्यों को गति प्रदान कर समय पर पूर्ण किया जाए। इस दौरान लंबित पड़े विभिन्न विकासात्मक कार्यों पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सर्दी के मौसम के दौरान लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए तथा सड़कों की टायरिंग के कार्य में गुणवत्ता लाने, सड़कों के गड्डे भरने और उपरूक्त स्थान पर मिलपत्थर लगाने को कहा। उन्होंने विभाग द्वारा विभिन्न सम्पर्क मार्गों पर किए जा रहे कार्यों की विस्तृत चर्चा की और गुणवत्तापूर्ण कार्यों पर बल दिया ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यों का लाभ मिल सके।
बागवानी मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला के जिन स्थानों में सर्दी के दौरान पेयजल की समस्या होती है वहां पर अभी से आवश्यक कार्यवाही करें ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से पेयजल योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मांगा और जिला में पेयजल व सिंचाई योजनाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के माध्यम से जिला में विभिन्न विकासात्मक कार्य व योजनाएं चलाई जा रही हैं उनसे संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर जमीनी स्तर पर पहुंचकर कार्य का जायजा लें ताकि जिला के लोगों को वर्तमान सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों व योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने बैठक का संचालन किया और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *