मुख्यमंत्री ने गोसेवा धाम में नई टीन शेड का उद्घाटन करने के साथ-साथ पूरे धाम परिसर का भ्रमण किया
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने होडल स्थित गोसेवा धाम अस्पताल के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यहां पहुंचने पर गोसेवा धाम की संचालिका देवी चित्रलेखा ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोसेवा धाम में नई टीन शेड का उद्घाटन करने के साथ-साथ पूरे धाम परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह गो सेवा धाम सेवा तीर्थ बन गया है। यहां बेजुबान पशुओं की सेवा व इलाज किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी भारतीय सनातन संस्कृति में गाय को मां का स्थान दिया गया है। गोमाता न केवल धार्मिक दृष्टि से पूजनीय हैं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से भी हमारे जीवन में उसका अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है।
