December 26, 2025

ठोस और तरल कूड़े-कचरे के सुरक्षित निष्पादन पर की चर्चा

खुले में कूड़ा डालने पर लगेगा जुर्माना

मंडी, अजय सूर्या: एसडीएम कार्यालय पधर में पंचायत डलाह को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम सुरजीत सिंह ने की।
इस दौरान पंचायत के अंतर्गत ठोस और तरल कूड़े-कचरे के सुरक्षित निष्पादन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। स्थानीय बाजार में साफ-सफाई रखने और कूड़े-कचरे के निपटारे को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने बारे भी योजना बनाई गई। इसके अलावा स्वच्छता शुल्क के साथ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने बारे भी चर्चा की।
एसडीएम ने कहा कि पधर में स्थानीय लोगों और ढाबा संचालकों द्वारा कई बार नालों और जंगलों सहित खुले में कूड़ा फेंका जाता है।
उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से ढाबा मालिकों, स्थानीय दुकानदारों और जनता को निर्देश दिया है कि वे कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और इसका उचित निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई ढाबा संचालक या स्थानीय व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकता पाया जाता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
इसके अलावा कूड़ा प्रबंधन, जंगलों, सड़क किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा न फेंकने, कचरा निस्तारण व्यवस्था, कूड़ा एकत्र करने और उसे उचित स्थान पर पहुंचाने और जागरूकता अभियान के तहत स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान हेमंत कुमार, उप प्रधान गोपाल व सचिव, जिला परिषद सदस्य, व्यापार मंडल पधर के सदस्य, बीडीसी सदस्य डलाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *