December 26, 2025

हार-खब्बल स्थित गौशाला को श्री मणि महेश लंगर सेवादल ने लिया गोद

पशु पालन विभाग व पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने किया शुभारंभ।

ज्वाली, शिबू ठाकुर: श्री मणि महेश लंगर सेवादल बेसहारा गौवंश का संरक्षण करेगी। सेवादल ने हार-खब्बल स्थित गौशाला को गोद लेकर बेसहारा पशुओं की देखभाल का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है। वहीं आज पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप मिश्रा की मौजूदगी में पूर्व सीपीएस नीरज भारती के कर कमलों द्वारा गौशाला का गाय पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। जिसमें सबसे पहले पूर्व सीपीएस द्वारा गौशाला में दो गायों की पूजा अर्चना की गई। श्री मणिमहेश लंगर सेवादल के सरंक्षक रामनाथ शर्मा व अध्यक्ष मनजीत कौंडल ने बताया की ज्वाली प्रशासन बेसहारा गायों को भेजेगा उनकी पूरी देखभाल सेवादल द्वारा की जाएगी। वहीं सेवादल के सदस्यों द्वारा पूर्व सीपीएस को स्मृति चिन्ह व पहाड़ी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया। पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मणिमहेश लंगर सेवादल द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है, जिसका हम सभी को साथ देना चाहिए। उंन्होने कहा कि पूरी उम्र गाय का हम दूध पीते है बाद में भटकने के लिए छोड़ देते है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ठाकुर ने गौशाला का निर्माण करवाकर वहुत अच्छा कार्य किया है जिसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूँ। लेकिन किन्ही कारणों से शुरू नहीं हो पाई। देर से ही सही लेकिन अब ये नेक कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि गौशाला के लिए उनकी ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिए हम सेवादल के साथ सदैव खड़े है। वहीं नीरज भारती ने गौशाला के लिए 11हजार रुपये दान में दिया। तो वंही राजा का तालाब से जस्सी महंत ने भी गौ सेवा के लिए 11 हजार रुपये दान दिया। जस्सी मंहत ने कहा कि मणिमहेश लंगर सेवादल को गौ सेवा के लिए हर महीने 11हजार रूपये दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *