दहेज में नहीं मिला कार तो कर दी बहू की हत्या
बठिंडा: जिले के गांव जेठूके में दहेज में कार न देने से खफा ससुरलियों ने गला घोंटकर अपनी ही बहू को मौत के घाट उतरा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति व उसका पूरा परिवार मौके से फरार हो गया।
थाना सदर रामपुरा पुलिस ने मृतक विवाहिता के पिता की शिकायत पर आरोपित पति, सास-ससुर व ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को शिकायत देकर रामू राम निवासी गांव हरनाम सिंह वाला ने बताया कि उसने अपनी 20 वर्षीय बेटी माया देवी की शादी 11 अप्रैल 2024 को आरोपित हैप्पी राम निवासी गांव जेठूके के साथ की थी। उन्होंने शादी पर करीब 7 लाख रुपये खर्च किए थे, जबकि अपने दामाद को एक बुलेट मोटरसाइकिल शादी के दहेज में दी थी। शादी के करीब एक माह बाद उसकी बेटी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
इस दौरान उसे पता चला कि उसका दामाद नशे करने का आदी है। इसके कारण रामू दहेज में दी गई बुलेट मोटरसाइकिल अपने घर पर ले आया ताकि वह उसे नशे के लिए बेच न दे।
इसके बाद उसकी बेटी के ससुराल वाले उसे ओर तंग परेशान करने लगे और अब दहेज में उसे कार की मांग करने लगे। जिसके कारण वह कई बार पंचायती समझौता कर अपनी बेटी को उसके ससुराल छोड़कर आए थे।
