सिर्फ एक को मारेंगे जो एक लाख के बराबर होगा: लॉरेंस बिश्नोई
गैंग की पाकिस्तान को धमकी; टारगेट पर है हाफिज सईद?
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हमले का बदला लेने की धमकी दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गैंग ने पाकिस्तान में घुसकर ‘एक लाख के बराबर’ व्यक्ति को मारने की बात कही है।
वायरल पोस्ट में कहा गया है कि पहलगाम हमले में बेगुनाह लोगों की हत्या का जवाब देने के लिए हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे, जो एक लाख के बराबर होगा। इस पोस्ट के साथ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की तस्वीर भी लगाई गई है, जिस पर क्रॉस (काट-मार्क) का निशान बना हुआ है। यह सीधे तौर पर हाफिज सईद को निशाना बनाने की धमकी मानी जा रही है।
भारत में कई बड़ी आपराधिक वारदातों में जिसका नाम सामने आता रहा है, उस लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा कथित तौर पर साझा किया गया यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है। हालांकि, इस वायरल पोस्ट की सच्चाई और इसे वास्तव में गैंग ने ही पोस्ट किया है या नहीं, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी वारदातों की जिम्मेदारी लेता रहा है और धमकियां देता रहा है। पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद इस तरह की धमकी भरा पोस्ट सामने आने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और मामले की जांच की जा रही है।
