नरसिम्हा स्वामी मंदिर के चंदनोत्सव में दीवार गिरी; 8 लोगों की मौत-4 घायल
विशाखापत्तनम : श्री वरहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बुधवार तड़के चंदनोत्सवम उत्सव के दौरान एक अस्थाई ढांचे का 20 फुट लंबा हिस्सा गिर गया, जिससे 8 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। हादसा करीब सुबह 2:30 बजे हुआ जब भारी बारिश हो रही थी।
राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव अभियान शुरू किया। फिलहाल मलबा हटा दिया गया है और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
आंध्र प्रदेश की गृह एवं आपदा प्रबंधन मंत्री वांगलापुडी अनिता मौके पर पहुंचीं और घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया। धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव विनय चैन ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया भारी बारिश को जिम्मेदार माना जा रहा है।
