April 29, 2025

न्यु हिल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट- तेलका में मेधावी छात्र किए सम्मानित

1 min read

पवन भारद्वाज तेलका चंबा; न्यु हिल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट तेलका में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।
इसकी अध्यक्षता इंस्टीट्यूट के एम डी मुहम्मद मुद्दसिर बट्ट ने की।
इस मौके पर शिव शक्ति यूथ क्लब- डल्हौजी के वाईस प्रेजिडेंट- हर्ष टंडन , समाज सेवी अंजु धीमान व धीरज चौहान मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
इंस्टीट्यूट के एम डी ने मुख्य अतिथी को बैज पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर व सरस्वती वंदना से की गई।
इसके बाद छात्राओं ने पंजाबी डांस, फोक डांस व सोलो डांस प्रस्तुत किया।
बाबर एंड पार्टी ने नशे के खिलाफ नाटक प्रस्तुत किया व चुराही नाटी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के अंत में स्वंयसेवी अंजु धीमान ने छात्रों को नशे के दूर रहने व एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद वर्ष 2024-25 में इंस्टीट्यूट में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ईनाम वितरित किए।
इस मौके शिव शक्ति यूथ क्लब डल्हौजी के सूरज टंडन, विकी टंडन, दीप टंडन, सन्नी शर्मा ,सतीश शर्मा व रितिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।