December 26, 2025

अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर निरंतर चल रहा कठोर अभियान

तीन दिनों में 300 वाहन चैक किए, चार पर 12.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

नारनौल। जिला महेंद्रगढ़ में सरकार के निर्देश अनुसार प्रशासन ने अवैध खनन तथा खनिज के अवैध परिवहन को लेकर निरंतर कठोर अभियान चलाया हुआ है। पुलिस की सहायता से खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीमें औचक निरीक्षण कर रही हैं। इसी अभियान में पिछले तीन दिनों में खनिज के अवैध परिवहन में चार वाहनों पर 12.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
जिला खनन इंजीनियर डॉ राजेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों में टीम ने 300 वाहन चैक किए हैं। इस दौरान बजरी, रोड़ी व मिट्टी की अवैध खनन तथा अवैध तरीके से परिवहन करते पकड़े गए चार वाहनों पर 12.60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
इससे पहले पकड़े गए दो वाहनों से 7.34 लाख रुपए जुर्माना वसूलकर सरकारी खजाने में जमा कराए।
जिला खनन इंजीनियर ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत, खनन विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग खुद विभागीय गतिविधियों की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उपायुक्त डॉ विवेक भारती भी लगातार इस संबंध में बैठक ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को समाप्त करना है। महानिदेशक के आदेशों के अनुसार, विभागीय टीम पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है। कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है तो खनन विभाग की टीम तुरंत आवश्यक कार्रवाई करेंगी।
उन्होंने बताया कि खनन विभाग की टीम सभी मार्गों और रास्तों पर लगातार सक्रिय रूप से तैनात है। उन्होंने बताया कि जिले में जिन स्थानों पर अवैध खनन या खनिज के अवैध परिवहन की संभावना अधिक है, वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके तहत जिले के विभिन्न इलाकों में अचानक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार का स्पष्ट निर्णय है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगा और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *