December 26, 2025

धर्मपुर के गांव बहल की बोहरी देवी हुईं 100 वर्ष की

धर्मपुर: धर्मपुर के गांव बहल, पंचायत बसंतपुर की वयोवृद्ध बोहरी देवी पत्नी स्वर्गीय शंकर दास ने सौ वर्षों की गौरवपूर्ण आयु पूर्ण कर क्षेत्र में एक अनूठी मिसाल कायम की है। इस शुभ अवसर पर उनके सुपुत्र रिटायर्ड कैप्टन चमन लाल द्वारा परिवारजनों एवं संबंधियों के साथ केक काटकर समारोहपूर्वक जश्न मनाया गया तथा समस्त क्षेत्रवासियों के लिए प्रीति भोज का आयोजन किया गया।

समारोह में भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी एवं धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रजत ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रजत ठाकुर ने वयोवृद्ध बोहरी देवी को सम्मानपूर्वक भेंट अर्पित की और उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर रजत ठाकुर ने कहा कि जीवन के सौ वर्ष पूरे करना एक अद्वितीय उपलब्धि है और बोहरी देवी का जीवन पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का आशीर्वाद समाज के लिए मार्गदर्शक शक्ति का कार्य करता है और हमें उनकी सेवा एवं सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी उपस्थितजनों ने बोहरी देवी को शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की प्रार्थना की। समारोह का वातावरण अत्यंत उल्लासपूर्ण, भावनात्मक एवं गरिमामय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *