24 घंटे में हरियाणा से भेज दिए जाएंगे पाकिस्तानीः CM नायब सैनी
चंडीगढ़ ,हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हमने अधिकारियों को कह दिया है यदि कोई पाकिस्तानी वीजा लेकर हरियाणा में बैठा हो तो 24 घंटे में उसे पकड़कर वापस भेजा जाए। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल ही सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिए थे कि अपने-अपने राज्य से पाकिस्तानियों की पहचान करके उन्हें वापस भिजवाएं। वहीं हरियाणा सरकार ने प्रदेश में रह रहे 460 पाकिस्तानियों को निकालने के ऑर्डर जारी कर दिए हैं। CM नायब सैनी ने गृह मंत्री अमित शाह का फोन आने के बाद गृह विभाग से इसकी प्लानिंग मांगी है।
