December 26, 2025

पांच वर्षीय अजान को भी छोड़ना होगा भारत

पाकिस्तानी बहू सादिया अल्वी ने लगाई गुहार

अमृतसर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित करने का असर अब दिखाई देने लगा है। भारत की बेटी और पाकिस्तान की बहू सादिया अल्वी ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
सादिया अल्वी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि मैं दिल्ली की निवासी हूं और मेरी शादी पाकिस्तान के कराची में हुई है। मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है, जबकि मेरे पांच वर्षीय बेटे का पासपोर्ट पाकिस्तानी है। मेरा वीजा खत्म हो गया है और ऐसे में मेरा बेटा अकेला पाकिस्तान नहीं जा सकता है। मेरी अपील है कि भारतीय अथॉरिटी मुझे यात्रा की अनुमति दे, ताकि मैं अपने बेटे के साथ पाकिस्तान वापस लौट सकूं।

सादिया अल्वी ने आगे बताया, “मैं एंबेसी भी गई थी, लेकिन वह बंद पड़ी है, जिस वजह से मुझे वीजा भी नहीं मिल पाया है। मेरी सास बीमार रहती हैं और वे भी यात्रा करने में असमर्थ हैं। ऐसे में मेरी यही अपील है कि मुझे वीजा दिया जाए, ताकि मैं अपने बेटे को लेकर वापस पाकिस्तान लौट सकूं।

सादिया अल्वी के बेटे अजान ने बताया कि मेरे पास पाकिस्तानी नागरिकता है और मैं भारत में अपने नाना-नानी के घर आया था।

सादिया अल्वी के भारतीय पासपोर्ट पर लगा पाकिस्तानी वीजा खत्म हो चुका है। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली पाकिस्तानी बहू सादिया अल्वी ने भारत सरकार से मदद की अपील की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। इनमें से एक फैसला यह है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अब भारत से वापस पाकिस्तान जाना होगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के तहत पाकिस्तानियों को जारी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, यह निर्णय उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होता, जिन्हें पहले से दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) जारी किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *