December 26, 2025

गुजरात में अवैध प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई

अहमदाबाद और सूरत में 500 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में लिए

अहमदाबाद : केंद्र सरकार के निर्देश पर गुजरात में अवैध प्रवासियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है। अहमदाबाद और सूरत में पुलिस ने 500 से अधिक संदिग्ध प्रवासियों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से अधिकतर बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिनके पास फर्जी भारतीय दस्तावेज भी मिले हैं।

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजीत राजियन ने बताया कि एसओजी, ईओडब्ल्यू, जोन 6 और हेडक्वार्टर टीमों के साथ मिलकर पूरे शहर में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 400 से अधिक संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने बताया कि गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी और डीजीपी के निर्देश पर चंडोला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। अब तक 457 अवैध प्रवासियों को पकड़ा जा चुका है। सभी से पूछताछ की जा रही है और डिपोर्टेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

सूरत पुलिस की एसओजी और क्राइम ब्रांच टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 100 से अधिक अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ जारी है और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हिरासत में लिए गए प्रवासियों में से कई के पास फर्जी भारतीय पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। इन दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन्हें दस्तावेज बनवाने में किनकी मदद मिली।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले दर्ज दो एफआईआर के तहत 127 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से 70 को पहले ही डिपोर्ट किया जा चुका है। शेष के खिलाफ भी डिपोर्टेशन की कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी अवैध प्रवासियों की पहचान और दस्तावेजी जांच पूरी कर जल्द से जल्द उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *