December 26, 2025

नरेड़, बागडू तथा पुहाड़ा के किसानों को शीघ्र मिलेगा पानी : केवल पठानिया

शाहपुर,24अप्रैल ।
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के पुहाड़ा गांव में बहाव सिंचाई योजना के अंतर्गत 1.36 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन ‘नई कूहल’ का कार्य शीघ्र पूरा होने वाला है। इस कूहल का निरीक्षण आज प्रदेश सरकार के उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लगभग 2510 मीटर लंबी इस कूहल का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके निर्माण से नरेड़, बागडू एवं पुहाड़ा गांवों के 183 किसान परिवारों की लगभग 1285 कनाल भूमि को सुचारू सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे क्षेत्र में कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।

केवल पठानिया ने जानकारी दी कि जाइका परियोजना के अंतर्गत धारकंडी क्षेत्र में 2.06 करोड़ रुपये की लागत से सल्ली-भलेड़ वहाब सिंचाई योजना का कार्य भी प्रगति पर है।

उन्होंने कूहल के हेडवेयर(नौण)में बरसात के दौरान आई सिल्ट की सफाई हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक (जाइका) योगेन्द्र पाल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग कैप्टन अमित डोगरा, सहायक अभियंता रज्जाक मोहम्मद, सहायक अभियंता लोक निर्माण विपुल,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राणा, खंड परियोजना प्रबंधक अंकिता शर्मा, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, पिंटू परमार,किसान विकास संघ के प्रधान रमेश , उपप्रधान करतार, सचिव सरूप सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *