December 26, 2025

कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने पहलगाम हमले की निंदा की

राज घई, श्री आनंदपुर साहिब: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि निहत्थे भारतीयों पर इस तरह हमला करना बेहद शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले तथा घायल लोग शीघ्र स्वस्थ होकर अपने परिजनों के पास पहुंचें।
बैंस ने कहा कि भारत के लोग शांतिप्रिय हैं और विरोधी ताकतें हमेशा हमारे देश की एकता और अखंडता को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं, लेकिन हमने हमेशा उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि देशवासी एकजुट हैं और हम इस तरह के जघन्य कृत्य की निंदा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *