पत्नी को ‘तलाक-तलाक-तलाक’ कह कर बहन से रचा ली शादी
दहेज में बाइक और दो लाख रुपए न मिलने से था गुस्सा
नई दिल्ली: यूपी के अलीगढ़ में एक शख्स ने अपनी ही बहन से शादी कर ली। जानकारी के अनुसार शख्स ने पहले अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया फिर अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया। जिसके बाद पत्नी ने आरोपी शौहर समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
यह मामला यूपी के अलीगढ़ का है। जहां कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला भुजपुरा में ममेरी बहन से दूसरा निकाह कर युवक ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि वह दहेज में भी बाइक और दो लाख रुपए की मांग कर रहा था। पुलिस को दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि उसका निकाह 21 अक्टूबर 2022 को सद्दाम निवासी ग्राम ईशनपुर थाना महुआखेड़ा के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह में दिए गए दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज में दो लाख रुपए और बाइक की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर 21 अप्रैल 2023 को उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया गया। तभी से दंपति के बीच विवाद चल रहा है। मामला अदालत में विचाराधीन है। पत्नी का आरोप है कि बीते दो अप्रैल को आरोपी शौहर सद्दाम घर पर आ गया। बोला, मैंने अपनी ममेरी बहन से निकाह कर लिया है। तभी तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया। तीन तलाक का विरोध करने पर पति धमकी देते हुए भाग गया। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है।
