सीएम विंडो व जन संवाद को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक
एक्शन टेकन रिपोर्ट भरते समय पूरी बरतें सावधानी : एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा
नारनौल। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने आज लघु सचिवालय में सीएम विंडो तथा जन संवाद पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाई। उन्होंने इस प्लेटफार्म पर आने वाली हर शिकायत को जल्द से जल्द निपटने के निर्देश दिए।
एडीसी ने कहा कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों का समाधान करने के बाद एक्शन टेकन रिपोर्ट भरते समय पूरी सावधानी बरती जाए।
उन्होंने कहा कि एटीआर दाखिल करते समय अगर कोई डिमांड और पॉलिसी मैटर का मामला है तो एटीआर में स्पष्ट लिखा जाए।
उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं जो मुख्यालय से संबंधित होते हैं ऐसे मामलों में अधिकारी लगातार पत्राचार करें तथा उन समस्याओं का निदान करने के लिए लगातार प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि पहले ज्यादा समय से लंबित मामलों को निपटाकर एक दिन के अंदर अंदर एटीआर दाखिल करें।
इस बैठक में महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
