December 27, 2025

राज्यपाल व मुख्यमंत्री को राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 का न्यौता, डीसी ने शिष्टाचार भेंट कर औपचारिक रूप से उत्सव में किया आमंत्रित

रजनी,ऊना, 21 अप्रैल। राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के सफल आयोजन की तैयारियों के तहत सोमवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें औपचारिक रूप से उत्सव में आमंत्रित किया।
उपायुक्त ने आमंत्रण पत्र भेंट करते हुए दोनों गणमान्य व्यक्तियों को उत्सव की रूपरेखा एवं प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरोली उत्सव जनसहभागिता, सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय प्रतिभाओं के सम्मान का पर्व है, जिसे भव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं।

बाद में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उपायुक्त ने बताया कि यह आयोजन 27 से 29 अप्रैल तक कांगड़ मैदान, हरोली में आयोजित किया जाएगा। उत्सव का शुभारंभ 27 अप्रैल को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की उपस्थिति में करेंगे, जबकि 29 अप्रैल को समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे।
इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आयोजन के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इसे सांस्कृतिक संवाद और सामाजिक सहभागिता का एक सशक्त मंच बताया। उल्लेखनीय है कि सात वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हो रहा यह उत्सव उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के सतत प्रयासों से इस बार राज्य स्तरीय स्वरूप में नए अंदाज और नई भव्यता के साथ पुनः आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *