तेलका के राधाकृष्ण मंदिर में भागवत कथा का शुभारंभ
पवन भारद्वाज, तेलका चंबा: श्री राधाकृष्ण मंदिर तेलका में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संजीव कुमार द्वारा अपनी सुपुत्री बृंदा के अन्नप्राशन के अवसर पर सरस संगीतमय श्री मद भागवत कथा वाचन करवाया जा रहा है। अयोध्या धाम से आए हुए कथा प्रवक्ता पूज्य आचार्य श्री अचुत्यानंद जी महाराज ने कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से शुरू किया और यह कार्यक्रम 28-4-2025 तक चलेगा। सभी कथा प्रेमी परिवार सहित पधार कर इस भागवत कथा से अध्यात्म का लाभ प्राप्त करें।
28-4-2025 को हवन उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
