पुलिस टीम ने सिंगा में दबिश देते हुए एक पोकलेन मशीन व टिप्पर जब्त
रजनी,, हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सिंगा की पहाड़ियों में अवैध रूप से खनन करती एक पोकलेन मशीन व टिप्पर को टाहलीवाल पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लिया गया है। टाहलीवाल पुलिस थाने के एसएचओ रिंकू सूर्यवंशी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगा में आधुनिक तकनीक की मशीन से अवैध खनन करके गोल पत्थर टिप्परों में ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने सिंगा में दबिश देते हुए एक पोकलेन मशीन व टिप्पर को जब्त करते हुए दोनों वाहनों पर माइनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 70,000 रुपए का जुर्माना लगाया है।
