मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट के स्वयंसेवकों द्वारा मां शूलिनी मंदिर के पास स्थित बावड़ी की साफ सफाई की गई
सोलन, कमल जीत : गर्मियां शुरू हो गई है तो ऐसे में साफ पानी की आवश्यकता बढ़ जाती हैं तो बाड़ी की सफाई का मुख्य उद्देश्य पानी को साफ और स्वच्छ रखना था। इससे पानी में मौजूद गंदगी, कीटाणु और अन्य हानिकारक पदार्थ दूर होते हैं। मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सूरज शानू ने बताया की मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट पहले भी ऐसे सफाई अभियान सोलन शहर और इसके आस पास के इलाकों में कर चुका हैं और आगे भी करता रहेगा। इस सफ़ाई अभियान में , शुभी, रिशु, भूमि, सरगम, निशिता, वंदना, सान्या, मोहित मौजूद रहे।
