December 27, 2025

ऊना में बाप-बेटे के झगड़े में पड़ोसी की हत्या

गालियां देने का विरोध किया था, रॉड-डंडों से पीटा, तीन गिरफ्तार

रजनी, ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के हरोली में एक व्यक्ति की लोहे की रॉड व डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विवाद बाप-बेटे के बीच हुआ था और इस दौरान बाप-बेटा पड़ोसी को भी गालियां देने लगे। विरोध करने पर परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। मृतक की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है। उसकी पत्नी को भी चोटें लगी है। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक झुग्गियों में रहने वाले बिहार के निवासी सूचित और अंशुल (बाप-बेटे) के बीच रविवार देर रात बहस बाजी हो रही थी। इसी बीच किसी बात को लेकर सूचित के बेटे ने पड़ोस में रहने वाले प्रमोद कुमार को भी गालियां देनी शुरू कर दी। प्रमोद ने इसका विरोध किया और हिदायत दी कि अपनी लड़ाई को आपस में ही रखें। इसी बात से आग बबूला हुए पिता- पुत्र ने प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया। देखते ही देखते दोनों के पारिवारिक सदस्य भी इस लड़ाई में कूद पड़े। प्रमोद की पत्नी कवित्री ने भी अपने पति को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसके साथ भी जमकर मारपीट की गई। आरोपियों ने प्रमोद पर लोहे की रॉड और लाठियां से हमला कर दिया। प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। इस संबंध में ऊना पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह का कहना है कि पुलिस ने हत्या के इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *