बैसाख संक्रांति पर 60 हजार ने मिनी हरिद्वार में लगाई आस्था की डुबकी
मिनी हरिद्वार में महिलाओं को नहाने के लिए बनाए गए टैंटनुमा स्नानागार, पुलिस का कड़ा पहरा
जवाली, शिबू ठाकुर: बैसाख संक्रांति के उपलक्ष्य पर मिनी हरिद्वार जवाली में हजारों की तादाद में दूरदराज से आकर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई। रविवार सुबह 4 बजे ही दूरदराज से लोगों का वाहनों के माध्यम से आवगन होना शुरू हो गया तथा लोगों ने बड़ी ही श्रद्धा से स्नान किया। इसके बाद लगातार लोगों का हुजूम बढ़ता गया तथा सूर्य की किरण निकलने तक मिनी हरिद्वार में पैदल चलने को जगह नहीं बची। देर शाम तक नहाने वालों का आगमन होता रहा। हजारों की तादाद में लोगों ने मिनी हरिद्वार जवाली के सरोबर में स्नान किया। पुलिस बल भी सुबह 4 बजे ही ड्यूटी पर तैनात हो गया। पुलिस बल ने किसी भी व्यक्ति को पुल पर खड़ा नहीं होने दिया। वाहनों को भी चिन्हित स्थानों पर ही खड़ा करवाया गया। जिला स्तरीय बैसाखी मेला कमेटी जवाली तथा प्रशासन द्वारा महिलाओं के स्नान के लिए टैंटनुमा स्नानागार बनाए गए थे। नहाने के लिए आए लोगों ने खूब खरीददारी की तथा बच्चों ने झूले झूलने व मिठाई-आइसक्रीम व कुल्फी खाने का खूब लुत्फ उठाया।
