February 24, 2025

ईईएमआईएस सोफ्टवेयर पर करवा सकेंगे रोजगार पंजीकरण एवं नवीकरण : अक्षय शर्मा

1 min read

अजय शर्मा, ऊना, जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा ईईएमआईएस सोफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपग्रेड सोफ्टवेयर में प्रार्थी अब अपने स्तर पर स्वयं या नजदीकी लोकमित्र केंद्र के माध्यम से रोजगार हेतु अपना पंजीकरण एवं नवीकरण करवा सकते हैं। इसके लिए प्रार्थी https:/eemis.hp.nic.in/Home/UserLogin वेबसाईट पर जाकर अपने शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और बोनाफाईड प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि अपलोड करना भी सुनिश्चित करें।

जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो प्रार्थी नजदीकी रोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त जो प्रार्थी अपने स्तर पर अपना पंजीकरण एवं नवीकरण नहीं कर सकते उनके लिए रोजगार कार्यालय मे पंजीकरण एवं नवीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।