तरन तारन में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़
प्रभ दासूवाल गिरोह का शूटर गिरफ्तार
तरन तारन: जिले के पट्टी इलाके में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रभ दासूवाल गैंग का कुख्यात शूटर हरिंदर दोशी पुलिस से आमने-सामने भिड़ गया। एसएचओ पट्टी को खुफिया इनपुट मिला था कि हाल के दिनों में तीन वारदातों को अंजाम दे चुका गैंगस्टर सराहली मंड से पट्टी की ओर बढ़ रहा है। जैसे ही पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, हरिंदर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें हरिंदर के पैर में गोली लग गई। घायल हालत में उसे काबू में लेकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दिशा में बड़ी सफलता माना जा रहा है। वहीं, प्रभ दासूवाल गिरोह के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में यह एक और मजबूत कड़ी जुड़ गई है।
अब पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
