January 27, 2026

अखनूर में मुठभेड़ में सेना का जेसीओ शहीद, किश्तवाड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर

जम्मू : जम्मू जिले के अखनूर इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद हो गया। यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात अखनूर के केरी बट्टल इलाके में शुरू हुई थी और शनिवार सुबह तक जारी रही। सेना और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

इससे पहले शुक्रवार को किश्तवाड़ जिले के घने जंगलों में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में देर रात तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया। अधिकारियों के अनुसार, मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे, जिनमें संगठन का टॉप कमांडर सैफुल्लाह भी शामिल है।

वहीं, बीते दिनों सीमा पर भी घुसपैठ की कई कोशिशें नाकाम की गईं। 4 और 5 अप्रैल की दरम्यानी रात को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया था। इससे पहले 1 अप्रैल को पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर के फॉरवर्ड एरिया में हुए एनकाउंटर में सेना ने 4-5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था।

सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *