अब प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सभी उपमंडल व जिला स्तर पर लगेंगे समाधान शिविर
आमजन की शिकायतों का त्वरित गति से किया जाएगा समाधान
एडीसी आनंद कुमार शर्मा ने ली समाधान शिविर की आंतरिक समीक्षा बैठक
नारनौल । हरियाणा सरकार ने जन शिकायतों के समाधान को सुनिश्चित करने के लिए समाधान शिविर शुरू किए हैं। अब समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार तथा वीरवार को जिला स्तर तथा सभी उपमंडल स्तर पर लगेंगे। ये निर्देश अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने आज लघु सचिवालय में समाधान शिविर को लेकर आयोजित आंतरिक समीक्षा बैठक के दौरान कही।
एडीसी ने समाधान शिविर में आ रही सभी शिकायतों की बारी-बारी से समीक्षा की तथा अधिकारियों से रिपोर्ट ली। उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक सप्ताह समाधान शिविरों में आई शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में समाधान प्रकोष्ठ बनाया गया है। यह “प्रकोष्ठ” प्रत्येक जिला और उप-मंडल मुख्यालयों में ‘समाधान शिविरों’ के संचालन की देखरेख करता है। यह सभी शिकायतें इसी प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपलोड होती हैं। ऐसे में ‘समाधान शिविर’ में प्रस्तुत प्रत्येक जन शिकायत का यथासंभव समाधान किया जाए।
एडीसी ने सरकार की योजनाओं के सही समय पर कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
इस बैठक में महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल यादव, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
