कंडाघाट राजकीय महाविद्यालय व बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में समझौता ज्ञापन हुआ
सोलन, कमल जीत: बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी और राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य बद्दी विश्वविद्यालय और राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट के बीच एक सहयोगी साझेदारी स्थापित करना है ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रमों, विशेषज्ञ व्याख्यानों, उद्योग संपर्क और विश्वविद्यालय के संपर्क के माध्यम से छात्रों के कौशल और रोजगार क्षमता को बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर बद्दी विश्व विद्यालय के अधिष्ठाता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्ट्डीज डॉ. अरुण कांत पेनोली और डॉ. राजीव कुमार तथा राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट आई. क्यू. ए.सी. संयोजक डॉ. हरिंद्र लाल शर्मा, सदस्य प्रो. मालविका, डॉ. अंशु कौशल मौजूद रहे।
