December 27, 2025

सड़क दुर्घटना का शिकार हुई बुजुर्ग महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम,पिछले कल भेडखड्ड में सड़क क्रॉस करते हुए कार से हुई थी टक्कर

जवाली, शिबू ठाकुर: पुलिस चौकी कोटला के अधीन पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह भेड़खड्ड के नजदीक सड़क क्रॉस कर रही बुजुर्ग महिला को कार ने टक्कर मार दी व पीछे से आ रही एक अन्य कार ऊपर चढ़ गई थी। हालांकि महिला अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण महिला ने टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बुजुर्ग महिला ब्रह्मो देवी (68) निवासी भेड़खड्ड गुरुवार को सुबह मंदिर में पूजा करके रोड़ क्रॉस कर रही थी कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। पीछे से आ रही ऑल्टो कार महिला पर चढ़ गई। महिला घायलावस्था में नूरपुर अस्पताल भेजा गया, नूरपूर से महिला की अवस्था को गंभीर देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया था। जहां महिला की दुःखद मृत्यु हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय धामी ने बताया कि पुलिस ने गाड़ियों को कल ही ट्रेस कर लिया था। उन्होंने कहा कि महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। उंन्होने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *