February 24, 2025

बड़सर के कई क्षेत्रों में 22 को बंद रहेगी बिजली

बड़सर , विद्युत उपमंडल बड़सर में 22 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते इस उपमंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न अनुभागों मैहरे, बड़सर, बुंबलू, गारली, हरसौर और दांदड़ू के सभी गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता रमेश चंद ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।